Gold Silver

आठ माह से फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट के मामले में नोखा थाने के वांछित आरोपी को आज नोखा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। नवंबर-23 में थानाधिकारी नोखा द्वारा सोमलसर रोही में मुल्जिम मदनलाल पुत्र किशनाराम जाति जाट उम्र 50 वर्ष निवासी सोमलसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के कब्जे से 7.700 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडापोस्त जप्त कर प्रकरण दर्ज किया था। मामले में आज वांछित आरोपी आईदान पुत्र गंगाराम जाति जाट उम्र 47 वर्ष निवासी सोमलसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है, जो आठ माह से फरार चल रहा था।

Join Whatsapp 26