
करीब एक साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे





खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस प्रकरण में करीब एक साल से फरार आरोपी को कालू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बीकानेर रेंज आईजी द्वारा 01 मई से 30 मई तक 30 दिवसीय चलाये गये विशेष अभियान ऑपरेशन सचेत व मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत लूणकरणसर जिला बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में व थानाधिकारी मय टीम द्वारा 18 मई को एनडीपीएस के प्रकरण पुलिस थाना लूणकरणसर में 09 अप्रैल 02023 से फरार आरोपी दामोदर पुत्र लिच्छीराम जाति ब्राहम्ण उम्र 31 साल निवासी वार्ड नम्बार 08 कुम्भाण्ना बास लूणकरणसर पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर को दस्तवयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



