Gold Silver

11 साल से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अंतर्राज्यीय शराब परिवहन के मामले में 11 सालों से फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई महाजन पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार गंगाराम पुत्र करणाराम जाति विशनोई उम्र 43 साल निवासी सदराम की बेरी, तहसील सेडवा पुलिस थाना धनाउ जिला बाड़मेर जो कि बडी मात्रा में अन्तर्राज्यीय शराब परिवहन करने के अपराध में पिछले 11 सालों से रूहपोश था। जिसके खिलाफ धारा 299 सीआरपीसी में पूर्व में चालान न्यायालय में पेश किया जा चुका था। उक्त वारंटी गंगाराम पर पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा 2000 रूपये का ईनाम जारी किया गया था। वारंटी की गिरफ्तारी के काफी समय तक भरसक प्रयास किए गए, परन्तु पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी। विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर कावेन्द्रा सिंह सागर आईपीएस व कैलाश सांदु आरपीएस अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा नरेन्द्रक कुमार पुनिया आरपीएस पुलिस उप.अधीक्षक वृत्त लुणकरणसर के निकटतम सुपरविजन में ईनामी अपराधी गंगाराम पुत्र करणाराम जाति विशनोई उम्र 43 साल निवासी सदराम की बेरी, तहसील सेडवा पुलिस थाना धनाउ जिला बाड़मेर को बडी सफलता प्राप्ता करते हुए थाना महाजन द्वारा आज गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया ।

Join Whatsapp 26