दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता का गला दबाकर फांसी पर लटका कर जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा - Khulasa Online दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता का गला दबाकर फांसी पर लटका कर जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा - Khulasa Online

दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता का गला दबाकर फांसी पर लटका कर जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

बीकानेर। कोहरियों के बास में नव विवाहिता से दहेज प्रताडऩा के मामले में नामजद आरोपी पति अयुब अली झुलन पुत्र स्व.नत्थु खां को महिला थाना पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी को
सोमवार सुबह न्यायालय में पेश कर स्त्री धन बरामदगी के लिये एक दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी में रहे कि 28 अगस्त को नव विवाहिता मुस्कान बानों पत्नि अयुब अली को संदिग्ध हालातों में फांसी लगाने के कारण बेहोशी
की हालत में पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चार दिनों तक वेंटिलेटर पर रही मुस्कान बानों ने महिला थाना पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि पति अयुब अली और सास अमीना बानों
.मुझे देहज के लिये प्रताडि़त कर रहे थे,इनकी प्रताडऩा से आहत होकर शादी के चार माह बाद मैं अपने पीहर चली गई। एक सितम्बर को पीहर वालों की समझाइस पर मैं अपने सुसराल चली गई। जहां पति अयुब अली और सास अमीना बानों
ने ताने मारने शुरू कर दिये और अगले दिन सुबह मेरा गला दबा कर हत्या का प्रयास किया और फंदे पर लटका जिससे मैं अचेत हो गई और होश आने पर पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती थी। पुलिस ने पीडि़ता के बयान
पर आरोपी पति अयुब अली और सास अमीना के खिलाफ देहज के लिये हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच पड़ताल में दोषी पाये जाने पर आरोपी अयुब अली को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। महिला थाना पुलिस के सीआई
सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से स्त्री धन बरामद किया जायेगा और जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपी सास अमीना बानों को गिरफ्तार किया जायेगा।
पीडि़ता ने यह दिये थे बयान
घटना के बाद पीबीएम होस्पीटल की संघन चिकित्सा इकाई में भर्ती पीडि़ता मुस्कान बानों ने पुलिस को दिये अपने पर्चा बयान में बताया कि पति अयूब और सास अमीना बानों मुझे शादी के बाद से ही तंग परेशान कर रहे है। गत शुक्रवार को परिजनों की समझाइस पर मैं अपने ससुराल गई तो पति और सास ने पांच लाख रूपये मांगे और ताने देकर मारपीट शुरू कर दी। अगले दिन सुबह ससुराल के कमरें में साफ सफाई कर रही थी,इस दरम्यान पति अयूब और सास अमीना ने मुझे दबोच लिया और चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया। इससे मैं बेहोश गई,होश आया तो पीबीएम होस्पीटल में भर्ती थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26