[t4b-ticker]

बस में रखे बैग से साने-चांदी के आभूषण चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चलती बस मे रखे बैग से साने-चांदी के आभुषण चुराने वाला आरोपी को गिरफतार किया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 23 जनवरी 2024 को जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि चलती बस में से अज्ञात चोरों ने बैग में रखे सोने चांदी के आभुषण चुरा लिये है। जिस पर विरेन्द्र कालेर कानि को आसुचना संकलन कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाने के लिए रवाना किया गया। परिवादी पृथ्वीराज पुत्र रतनलाल जाति जाट उम्र 28 साल निवासी कागासर पुलिस थाना कालु ने चोरी की रिपोर्ट पेश की। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सुभाष चन्द्र हैडकानि को सुपुर्द किया गया था। अनुसंधान अधिकारी ने विरेन्द्र कालेर कानि द्वारा दिये गये इनपुट के आधार पर थाने से रवाना हो अज्ञात आरोपी की शिनाख्त कर हरियाणा से आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र प्रेम जाति सांसी उम्र 42 साल निवासी सुलचानी पुलिस थाना नारनौंद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ जारी है ।

Join Whatsapp