सोशल मीडिया पर जाति सूचक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अमदाबाद से पकड़ लाई पुलिस

सोशल मीडिया पर जाति सूचक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अमदाबाद से पकड़ लाई पुलिस

खुलासा न्यूज बीकानेर। सोशल मीडिया पर जाति सूचक टिप्पणी करने वाले आरोपी को जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 26 जुलाई को परिवादी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि रामसिंह पुत्र किशनाराम बिश्नोई निवासी बगसेउ ने मेरे परिवार के साथ रंजिश रखते हुए आए दिन सोशल मीडिया पर परिवादी व परिवादी के परिवारवालों के खिलाफ अनर्गन व आप्पतिजनक शब्दों के माध्यम से अपमानित करने व समाज विशेष को जातिसूचक व गंदी गंदी गालिया निकालकर परिवादी व उसके परिवारवालों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानित करने सोशल मीडिया पर लाईव आकर गंदी-गंदी गालियां निकालने पर जान से मारने की धमकियां देने के संबंध में रिपोर्ट दी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी वृत नोखा द्वारा शुरू किया गया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गठित टीम द्वारा आरोपी रामसिंह पुत्र किशनाराम जाति बिश्नोई निवासी बगसेउ को अहमदाबाद से दस्तयाब कर वृताधिकारी वृत नोखा के समक्ष पेश किया गया। जिसको द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |