
पुलिस चौकी का भवन व क्वार्टर तोडऩे वाला आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर। पुलिस चौकी पांचू का भवन व आवासीय क्वार्टर तोडऩे वाले आरोपी को पांचू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 09 फरवरी 2024 को परिवादी सागर राम निवासी पांचू ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि गांव पांचू की आबादी के मध्य पूर्व रियासत काल की ऐतिहासिक धरोहर एक गढ चला आ रहा है जो कि आजादी के बाद उस गढ़ में सरकार द्वारा पुलिस चौकी स्वीकृत कर रखी थी। गांव के भूमाफिया किस्म का एक व्यक्ति हड़मानराम पुत्र सुखराम जाति जाट निवासी पांचू है, जो अपने कृत्य को अंजाम देने के उद्देश्य से अग्रसित होकर स्वयं हडमानराम व 5-7 अन्य व्यक्ति जो हडमानराम के अवैध काम में साथ देते है, ने पुलिस चौकी पुराने गढ़ व तीनों क्वार्टरों को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया तथा उसमें लगे हुए दरवाजे, खिड़कियां व कुछ पट्टियां सहित समान चोरी करके ले गये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिस पर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


