Gold Silver

किसान परिवार को जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को दबोचा

किसान परिवार को जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को दबोचा
बीकानेर। गांव रीड़ी में एक खेत में ढाणी बनाकर रहने वाले किसान परिवार को जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम ठगने वाला एक आरोपी नूंह, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 14 जून 2023 को दर्ज मामले में जांच करते हुए 50 वर्षीय रशीद पुत्र चाउ खां मेव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के ठग दल ने रेवंतनाथ सिद्ध को मौलवी बनकर भूतों का भय दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। बता देवें इस ठगी के बाद लूटे पीटे किसान परिवार ने न्याय की गुहार लगाई और आखिरकार पुलिस ने करीब सवा साल बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने की सफलता प्राप्त कर ली है। थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा लगातार हरियाणा व दिल्ली के अनेक स्थानों पर आरोपियों की तलाश कर रही थी।आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है

Join Whatsapp 26