स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाईट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाईट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाईट बनाने वाला आरोपी को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 25 अप्रैल को डॉ विजय प्रकाश जेट कोऑर्डिनेटर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविधालय बीछवाल बीकानेर ने राजस्थान राज्य में स्थापित कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक एवं परा.स्नातक कक्षाओं हेतु जेईटी् 2025 की परीक्षा सम्पन्न होनी है। इस परीक्षा हेतु स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय को नोडल समन्वयन संस्था के रूप में दायित्व निर्वहन की जि़म्मेदारी सरकार द्वारा दी गई है। उपरोक्त के संदर्भ में आपके संज्ञान में लाना है की किसी अराजक तत्व द्वारा विश्वयाविद्यालय का लोगों, नाम, कुलपति की फोटोग्राफ इत्यादि को शामिल करते हुए जेईटी 2025 की फर्जी वेबसाइट बनाकर विद्यार्थियों को भ्रमित किया जा रहा है।

 

इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रक सिंह, अतिरिक्ता पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सदर विशाल जागिड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमे दीपक यादव सहायक उपनिरीक्षक साईबर सैल के द्वारा स्वामी केशवानन्दि राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की फर्जी वेबसाईट बनाकर विधार्थियों को भ्रमित करने वाले अभियुक्त को ट्रेस आऊट किया जाकर गठित टीम के द्वारा स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की फर्जी वैबसाइट बनाने वाले अभियुक्त विष्णु कुमार प्रजापत पुत्र चेतराम निवासी नोटाना पुलिस थाना बोरखेड़ा जिला कोटा को मय लेपटॉप के अभियुक्त के गांव से दस्तायाब कर लाये। जिस पर अभियुक्त विष्णु कुमार को बाद अनुसंधान के जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आरोपी द्वारा जेट 2025 की फर्जी वेबसाइट के सबंधं में गहनता से अनुसंधान जारी हैं ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |