[t4b-ticker]

धर्मशाला के कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। धर्मशाला के कमरे में चोरी करने के मामले में कोलायत पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 21 अक्टूबर को परिवादी कोलायत उपखंड अधिकारी के पीए पवन प्रजापत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह उपखंड कार्यालय में कार्यरत है। 21 अक्टूबर की सुबह अज्ञात चोर उसके कमरे से पर्स, मोबाइल, दस्तावेज चोरी कर ले गया। साथ ही एटीएम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी किया। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जांच करते हुए भानीपुरा चुरू के रहने वाले सुरेश पुत्र गोपालराम को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है।

Join Whatsapp