
दिन दहाड़े घर में घुसकर नकबजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज बीकानेर। दिन दहाड़े घर में घुसकर नकबजनी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 19 फरवरी को महावीर निवासी रामसर ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 18 फरवरी 2025 को मैं व मेरी पत्नी पुनरासर मन्दिर दर्शन करने गये थे। मेरे घर पर मेरे बुजुर्ग माता पिता जो कि दिन में छत पर बैठे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मेरे घर में प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने व चांदी के सोने आभूषण चोरी कर ले गया। थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में प्रकरण का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई। टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अशोक पुत्र ओमप्रकाश जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी देराजसर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी अशोक की ईतला अनुसार सोने चांदी के चोरी किये गये आभुषण की शत प्रतिशत बरामदगी की गई।


