
बुजुर्ग के साथ हमलेबाजी के आरोप में आरोपी को दबोचा






बीकानेर। बुजुर्ग के साथ हमलेबाजी के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार गत19 मई को हाजिर थाना हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग हरखाराम राजपुरोहित ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी,18 मई की शाम मैं गांव में अपनी किराना की दुकान में बैठा था तभी मौके पर आये भंवर सिंह पुत्र किशन सिंह ने मेरे से शराब के लिये रूपये मांगे । मना करने पर वह मारपीट करने लगा और जानलेवा धमकी देकर चला गया। इस घटना के अगले दिन जब मैं भंवर सिंह के खिलाफ नोखा थाने में पुलिस केस दर्ज कराने आ रहा था,तभी थाने के बार खड़े भंवर सिंह राजनीमें के लिये दबाव बनाया और मैंने राजनीमें से मना कर दिया तो दोपहर को गाड़ी लेकर मेरे भाई मघाराम की दुकान पर आया और उसे गवाही देने पर धमकाते हुए मारपीट की और दुकान का सामान भी बिखेर दिया। पुलिस ने आरोपी भंवर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरखा के तहत जेल भिजवा दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल,कांस्टेबल आत्माराम, हरिनाथ शामिल थे।


