Gold Silver

खाजूवाला मामला : आरोपी की मृतका से पहले से होती थी बातचीत, जिस दिन घटना हुई उस दिन भी हुई बात, आरोपी ही ले गया था कमरे पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला में दलित छात्रा से रेप और मर्डर प्रकरण में सीकर व झुझुनूं पुलिस की मदद से पकड़ में आये मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई को बीकानेर पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। इस रिमाण्ड के दौरान पुलिस आरोपी से प्रकरण में एक-एक बिन्दू पर गहनता से पूछताछ करेगी और उस पूछताछ में जो तथ्य आरोपी द्वारा निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने इस प्रकरण में शनिवार को प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में युवती से रेप और मर्डर का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी जांच के लिए आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में एक एसआईटी टीम का गठन किया। इस टीम में तीन एडीशन एसपी शामिल है जो मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे है। इसके अलावा घटना वाले दिन मौके से एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य-सबूत जुटाए गए। उसके बाद परिजनों की समझाईश से शव का पोस्टमार्टम करवाकर नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया।

 

एसपी ने बताया कि एफआईआर में नामजद दोनों कांस्टेबलों को तुरंत निलंबित किया गया। इसके अलासा विभागीय जांच में कांस्टेबल मनोज के खिलाफ पुलिस की छवि को घूमिल करने व हत्या के लिए दुष्प्रेरित व मुख्य आरोपी को भगाने के आरोप सामने आने के बाद उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर आईजी ने चालीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया। जिसको सीकर व झुझुनूं पुलिस के सहयोग से सीकर में डिटेन किया गया, वहां से बीकानेर पुलिस की टीम आरोपी को लेकर आई। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपी पर पांच दिन का पुलिस रिमाण्ड मिला है। इस रिमाण्ड अवधि में आरोपी से प्रकरण में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

 

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी दिनेश बिश्नोई व मृतका के बीच पहले से बातचीत होती थी और जिस दिन घटना हुई उस दिन भी इन दोनों की आपस में बातचीत हुई थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है। एसपी ने बताया कि युवती को मुख्य आरोपी ही कमरे पर ले गया था। पूछताछ में आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म करना भी स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि युवती की मौत किस वजह से हुई इसका एफएसएल व पोस्टमार्टम में डॉक्टर्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगा।

Join Whatsapp 26