Gold Silver

आरोपी पुलिस हिरासत से भागने का किया प्रयास, थाने की बिल्डिंग से कूदा, दोनों पांव टूटे

 

आरोपी पुलिस हिरासत से भागने का किया प्रयास, थाने की बिल्डिंग से कूदा, दोनों पांव टूटे
बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने से एक आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने प्रयास को विफल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आरोपी युवक अनील कुमार को कंप्यूटर रूम में पूछताछ करने के बाद वापस हवालात ले जाया जा रहा था इसी दौरान आरोपी युवक भाग कर पुलिस थाने की छत पर चढ़ गया और भागने के लिए नीचे कूद गया इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आरोपी को दबोच लिया गया। आरोपी युवक द्वारा छत से छलाँग लगाने पर नीच सडक़ होने पर दोनों ही पांव में आरोपी के फेक्चर आ गया ।फिलहाल पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक का मेडिकल करवाकर दोनों पांव में प्लास्टर करवाया गया है। ्रस्ढ्ढ राजकुमार द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

Join Whatsapp 26