
दुकान से मारपीट कर गल्ले से पैसे निकाल ले गया आरोपी





बीकानेर। पैसे नहीं देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में पलाना निवासी बीरबलराम जाट ने राधेश्याम पुत्र दुर्गाराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गांव कल्याणसर में 15 जुलाई की शाम को 5 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी दुकान पर आया और पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने लकड़ी के डंडे से उसके साथ मारपीट की और गल्ले से दो हजार रूपए निकालकर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |