स्कूटी पर बैठी महिला के हाथ से पर्स छीनकर भागा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

स्कूटी पर बैठी महिला के हाथ से पर्स छीनकर भागा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला के हाथ से पर्स छीनकर भागे आरोपी को नयाशहर पुलिस ने दबोच लिया है। दरअसल, 29 अप्रैल को दुर्गा शेखावत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 28 अप्रैल को वह अपनी के मम्मी ब्रह्मा कंवर के साथ सामान लेने बाजार आई थी। सामान लेने के बाद डूडी मिष्ठान भण्डार जो लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने भैरुजी मंदिर वाली गली में एटीएम से 2000 हजार रुपए निकाले। इन रुपयों ने उसकी मम्मी ब्रह्मा कंवर ने अपने पर्स में रख लिये। पर्स में पहले से ही 3000 रुपए रखे हुए थे। जब घर जाने के लिए स्कूटी पर बैठे तो एक लड़का मोटरसाइकिल पर आया। वह लड़का ब्रहा कंवर के हाथ से पर्स छीनकर रामपुरा बस्ती की गलियों की तरफ भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की। इस दौरान इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रामपुरा बस्ती निवासी बिलाल पुत्र मोहम्मद को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |