
पकड़ में आया दुष्कर्म का आरोपी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के सेरूणा पुलिस थाना इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को देराजसर निवासी पीडि़ता के पिता द्वारा अपनी नाबालिग लड़की के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट पेश करने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस अनुसंधान के दौरान बालिका को दस्तयाब किया गया और पूछताछ करने पर आरोपी नेतराम के द्वारा शारीरिक संबंध बनाये जाने का कथन सामने आया। आरोपी नेतराम निवासी सोनियासर उदयकरणोतान,पुलिस थाना साण्डवा जिला चूरू को गिरफतार किया गया एवं घटना में काम में ली गई मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपी नेतराम को आज न्यायालय में पेश किया गया।


