3 माह से फरार हत्या का आरोपी पुलिस के धक्के चढ़ा, लाठियों से किए थे वार - Khulasa Online

3 माह से फरार हत्या का आरोपी पुलिस के धक्के चढ़ा, लाठियों से किए थे वार

3 माह से फरार हत्या का आरोपी पुलिस के धक्के चढ़ा, लाठियों से किए थे वार

खुलासा न्यूज़। हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम ने साइबर एक्सपर्ट के सहयोग से की है। पुलिस टीम ने करीब तीन माह पूर्व लाठियों से वार कर हत्या करने के मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने सीआई हंसराज लूणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रायसर गांव में दुकान में बैठी श्रवण देवी नायक की हत्या के मामले में चतुरराम नायक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीन आरोपियों ने मृतका द्वारा बेटी के साथ छेड़छाड़ करने से रोका था। पूर्व में पुलिस हत्या के मामले में किशनलाल,पेमाराम को गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26