Gold Silver

अपहरण व लूट के आरोपियों को चार दिन रिमांड पर भेजा

अपहरण व लूट के आरोपियों को चार दिन रिमांड पर भेजा
बीकानेर। यहां घूमचक्कर पर एक होटल के सामने 14 मई को अपहरण व लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सांडवा निवासी पुखराज सोनी, तेजरासर निवासी रामेदव सोनी व दीपक सोनी को जुर्म प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने 20 मई तक 4 चार दिन पुलिस रिमांड के आदेश दिए। मामले में नामजद एक और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। रास्ता विवाद को लेकर परिवादी से उलझने व समझाइश के बाद नहीं मानने पर हैड कांस्टेबल बलवीर काजला ने सोनियासर मिठिया निवासी मघाराम पुत्र खिराजराम मेघवाल को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26