नाबालिक लडक़ी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को सिक्किम से पकड़ा

नाबालिक लडक़ी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को सिक्किम से पकड़ा

नाबालिक लडक़ी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को सिक्किम से पकड़ा
बीकानेर। नोखा में नाबालिग लडक़ी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामस्वरूप भार्गव को सिक्किम के गंगटोक से पकड़ा गया है।
पीडि़ता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। आरोपी रामस्वरूप भार्गव, जो सामुदायिक भवन के पास नोखा का रहने वाला है, नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया था।
बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्रसिंह सागर के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त एसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू और वृत्ताधिकारी हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी अमित कुमार की टीम ने आरोपी का पीछा किया।
तकनीकी और मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने पाया कि आरोपी नोखा से भागने के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, दिल्ली, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और गंगटोक में छिपा। पुलिस टीम ने 2000 किलोमीटर की दूरी तय कर गंगटोक से उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |