चैक बाउंस के आरोपी एक बार भी पेश नहीं होने पर पुलिस ने अभियान के दौरान पीछा कर पकड़ा

चैक बाउंस के आरोपी एक बार भी पेश नहीं होने पर पुलिस ने अभियान के दौरान पीछा कर पकड़ा

चैक बाउंस के आरोपी एक बार भी पेश नहीं होने पर पुलिस ने अभियान के दौरान पीछा कर पकड़ा
बीकानेर। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर वांछित अपराधियों को पकडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को एक स्थाई वारंटी को पीछा कर धर दबोचा व थाने पहुंचाया है। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि कांस्टेबल पुनीत कुमार, रविंद्र कुमार व चंद्रपाल की सक्रियता से स्थाई वारंटी रीड़ी निवासी 39 वर्षीय भागीरथ जाट को पकड़ कर गिरफ्तार किया गया। कांस्टेबल पुनीत ने बताया कि टीम थाने से रवाना हुई तो इत्तला मिलने पर आरोपी को रोही बाना तलाश किया गया परंतु वहां नहीं मिला। आरोपी के भागने की फिराक में रिड़ी बस स्टैंड के पीछे छुपकर बैठे होने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस दल देखते ही आरोपी भागने लगा तो पीछा कर घेरा देकर उसे पकड़ लिया गया व हवालात में बंद कर दिया गया है। आरोपी को सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |