[t4b-ticker]

रात्रि में घर मे घुसकर चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात्रि में घर में घुसकर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा की गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार स्वामी के नेतृत्व में देवाराम हैड कानिस्टेबल मय गठित पुलिस टीम ने चोरी के आरेपी भुटो उर्फ घुटिया उर्फ इमरान की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी। हैड कांस्टेबल देवाराम द्वारा मय अपनी टीम के आरोपी की तलाश की गई एवं साईबर सैल एएसआई दीपक यादव से तकनीकी सहयोग लिया जाकर आरोपी भुटो उर्फ घुटिया उर्फ इमरान पुत्र मुन्शीखा निवासी वार्ड नम्बर 10 मोमासर बास श्रीडुंगरगढ़ पीएस श्रीडुंगरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी भुटो उर्फ घुटिया उर्फ इमरान ने रात्रि मे घर में घुसकर सोने चांदी व नगदी चोरी की थी।

Join Whatsapp