[t4b-ticker]

अपहरण कर आरोपियों ने युवक को इतना पीटा की इलाज के दौरान हो गई मौत, इस मामले में दो आरोपियों को दबोचा

अपहरण कर आरोपियों ने युवक को इतना पीटा की इलाज के दौरान हो गई मौत, इस मामले में दो आरोपियों को दबोचा
बीकानेर। देशनोक में हुए एक हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
यह घटना 29-30 नवंबर 2025 की रात की है। देशनोक निवासी अशोक कुमार का अपहरण कर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी। गंभीर चोटों के कारण उपचार के दौरान अशोक कुमार की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में देशनोक पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। वे गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई, नई दिल्ली, गुडग़ांव, पुणे, अहमदाबाद और गांधीनगर सहित कई शहरों में फरारी काट रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर ने 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
थानाधिकारी, पुलिस थाना देशनोक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी सहायता और साइबर सेल के सहयोग से लगातार प्रयास करते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। अंतत: पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों ओमप्रकाश (पुत्र केशुराम, उम्र 24 वर्ष, निवासी पांचू) और नरसीराम (पुत्र बचनराम उर्फ रतनाराम, उम्र 28 वर्ष, निवासी लक्ष्मणनगर) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी कॉर्पोरेट और मजदूरी का काम करने की आड़ में फरारी काट रहे थे। पुलिस ने उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे का अनुसंधान जारी है। इस पूरी कार्रवाई में देशनोक पुलिस थाना टीम और साइबर सेल बीकानेर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join Whatsapp