
पांच हजार रु. का इनामी व जिले की टॉप-10 सूची में शामिल आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अपराधियों की धरपकड़ में जिले की सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी के निर्देशन मे सदर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल पांच हजार के इनामी बल्लू उर्फ बबलु उर्फ बलिया पुत्र अन्नु खां को गिरफ्तार किया है। इनामी बबलू जिले के टॉप अपराधियों में शामिल है जिस पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी रखा हुआ था। आरोपी युवक 23 साल का है। जो एनडीपीएस एक्ट में वांछित था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया।


