
एडवोकेट से मारपीट के मामले में अब तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, मामले को लेकर एसपी से मिले





एडवोकेट से मारपीट के मामले में अब तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, मामले को लेकर एसपी से मिले
बीकानेर। नापासर निवासी एक वकील से मारपीट के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला है। नापासर निवासी वकील राम भार्गव 7 अगस्त की रात को अपने क्लाइंट से मिलने उसके घर जा रहा था आरोपी की रास्ते में मथुरा देवी प्रभु दयाल सरोज देवी लालचंद पवन रोहित और राजू देवी ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की और धारदार हथियार से वार करने का प्रयास किया था।
अगले दिन नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में बार एसोसिएशन बीकानेर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एसपी से मिला और मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आरोपियों की ओर से वकील के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की भी निंदा की।

