Gold Silver

होटल-बार में घुसकर की मारपीट, नगदी व हजारों की शराब लूट ले गये आरोपी

होटल-बार में घुसकर की मारपीट, नगदी व हजारों की शराब लूट ले गये आरोपी
खुलासा न्यूज़।
शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में मॉडर्न मार्केट स्थित होटल सिद्धि विनायक में युवकों द्वारा तोडफ़ोड़ कर स्टाफ से मारपीट के साथ ही नगदी व शराब लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी दीपेन्द्रसिंह भाटी ने कोटगेट थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की आरोपी राजा भाटी, अभिषेक पंवार, छैलूसिंह व तीन-चार अन्य लोग शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसके होटल आये और स्टाफ से फ्री में शराब देने की मांग करने लगे। स्टाफ द्वारा मना करने पर आरोपियों ने होटल के कांच के दरवाजे, खिड़कियां, फ्रिज व एसी तोड़ डाले। साथ ही आरोपियों द्वारा स्टाफ के साथ मापीट की। आरोपियों ने बार के गल्ले से 20 हजार रूपये नगद व फ्रिज में करीब 50 हजार रूपये कीमत की बीयर व शराब की बोतलें भी लूट लीं।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच कोटगेट थाना के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी गई है।

 

Join Whatsapp 26