
हथियारों के साथ गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। तीन थानों की पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से हथियारों से साथ पकड़े दो आरोपियों को शुक्रवार को जेल भिजवा दिया। दरअसल, पुलिस ने हाल तिलकनगर निवासी जयप्रकाश बिश्नोई व बरसिंहसर निवासी ओमप्रकाश के पास एक-एक पिस्टल जब्त कर गिरफ्तार किया था। ये आरोपी तीन जनवरी की मध्यरात्रि को पंचशती सर्किल पर एक पटवारी पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथी थे। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने साथी जयप्रकाश व ओमप्रकाश को पिस्टल देकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस की धरपकड़े में जयप्रकाश व ओमप्रकाश हथियार के साथ पकड़े गए थे। अब पुलिस फायरिंग को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में है। जिसके अलग-अलग टीम लगाई गई है।


