
सोलर प्लांट के कर्मचारियों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोलर प्लांट के कर्मचारियों को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 25 अप्रैल को लोकराज पुत्र सूरतसिंह उम्र 27 साल निवासी मोहब्बतपुर पुलिस थाना आदमपुर जिला हिसार (हरियाणा) ने रिपोर्ट दी थी कि प्रार्थी की कम्पनी द्वारा ग्राम बान्दरवाला-करणीसर भाटीयान में टाटा पॉवर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए कृषि भूमि उपलब्ध करवाने तथा प्लांट स्थापन का कार्य किया जा रहा है। मौका पर लोकेन्द्रसिंह व भवानीसिंह द्वारा हमारी कम्पनी के कर्मचारियों को कार्य करने से रोका जा रहा है तथा लोकेन्द्रसिंह व भवानीसिंह हमारी कम्पनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर कुलदीप सुमन को जरिये मोबाईल फोन कॉल व व्हाटसप कॉल लगातार धमकियां द े रहे है तथा कम्पनी के कर्मचारियों को कह रहे है कि हमें सोलर प्लाण्ट से संबंधित कार्य दिया जावे, अन्यथा हम लोग तुम लोगों के हाथ-पैर तोड़ देगें, तुम्हारी गाडिय़ां जला देगें और तुम्हें सोलर प्लाण्ट स्थापित नहीं करने देगें। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में वांछित मुल्जिम लालसिंह उर्फ लोकेन्द्रसिंह पुत्र उम्मेदसिंह उम्र 32 साल निवासी सुथारों का बास टोकला पुलिस थाना कोलायत हाल गली नम्बर 18 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।


