
गिरने से युवक की मौत, ट्रॉली से नीचे उतरते समय हुआ हादसा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रॉली से नीचे उतरते समय गिरने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा 15 अगस्त को जसरासर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां उड़सर से काकड़ा जाने वाली काकरिया रोड पर कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में चरकड़ा निवासी सुगनाराम (38) पुत्र मोहनराम मेघवाल की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई रामचंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सुगनाराम गांव काकड़ा से उड़स जाने वाले रास्ते पर ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क पर रेत से भरी ट्रॉली से नीचे उतर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गया और अंदरूनी चोटें लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने सुगनाराम को बागड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुगनाराम को मृत घोषित कर दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



