Gold Silver

जानलेवा हमले का फरार मुलजिम गिरफ्तार

बीकानेर। खूनी रंजिश के चलते तीन माह पहले नोखा थाना इलाके के गांव अणखीसर
में शेराराम नाई पुत्र धूड़ाराम पर हुए कातिलाना हमले की वारदात के बाद फरार
हुए मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद
जांगिड़ ने बताया कि गत ७ सितम्बर की देर अपरान्ह हुई इस वारदात में शामिल
कोजाराम उर्फ ओमप्रकाश तरड़ पुत्र बीरबल राम को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी
में रहे कि इस वारदात में शामिल कोजाराम उर्फ प्रकाश तरड़ वगैरहा ने शेराराम
को घेर कर उस पर लाठियों और जेईयों से हमला कर दिया था। इस वारदात में शामिल
कई नामजद मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।

Join Whatsapp 26