मारपीट कर धमकी देने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

मारपीट कर धमकी देने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 22 मई 2024 को रात्रि करीबन एक बजे होटल के आगे एक बोलेरो गाडी काले रंग जिसमें से पांच लड़के रामस्वरूप निम्बडिया, सीताराम निम्बडिया, विजयपाल गोदारा, रामनिवास हर्डु, कालू भार्गव थे। उन्होंने कहा कि रोड पर होटल चलाना है, तो हमें हर महीने रूपये देने होंगे तथा परिवादी से पिस्टल दिखा कर रूपय मांगे तब होटल कर्मचारी उठ कर आए तो वह पांचों जने अपनी गाड़ी में बैठकर बीकानेर की तरफ चले गए। सुबह करीबन पांच बजे बोलेरो गाडी बीकानेर की तरफ से आई व होटल के आगे रूकी। जिसमें पांचो व्यक्ति सवार थे, गाड़ी से उतरते ही रामस्वमरूप निम्बडीया के हाथ में पिस्टल था। जिसमें पिस्टेल को परिवादी की कनपटी पर लगाई व धमकाने लगा की कि होटल चलानी है तो तुम्हें मुझे हर महीने रूपये देने ही होंगे। यह कहते हुए रामस्वरूप व उसके साथी सीताराम, विजयपाल तथा कालू भार्गव ने परिवादी के साथ धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी व थाप मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी जसवीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी रामनिवास हरडू की तलाश शुरू की गई। आरोपी की गांव उपनी व हर संभावित स्थानों पर तलाश की गई एवं आरोपी रामनिवास हरडू पुत्र बीरबल राम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी निवासी वार्ड नम्बर 03 कल्याणसर पुराना पुलिस थाना श्रीडूगंरगढ जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामनिवास हरडू से अनुसंधान कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |