Gold Silver

बीकानेर / जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बीछवाल की कार्यवाही

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्राईवेट बस स्टेण्ड पर बसो के रूट विवाद को लेकर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने के मामले में आठ माह से वांछित फरार आरोपी को गिरफ़तार किया गया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना बीछवाल द्वारा की गई ।

बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गंगानगर रोड प्राईवेट बस स्टेण्ड पर बसो के रूट के विवाद को लेकर जानलेवा हमला कर फायरिंग के करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। महेन्द्र दत्त शर्मा पुनि थानाधिकारी बीछवाल के नेतृत्व में बीछवाल पुलिस की टीम का गठन कर शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतू निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम ने घटना के बाद से करीब आठ माह से फरार हुए अभियुक्त की मौजूदगी का पता लगाकर आज प्रकरण में वांछित आरोपी गोपाल राम सियाग पुत्र श्री चैनाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी जालू जी की खेडी बंगलानगर पुलिस थाना नयाशहर जिल बीकानेर को गिरफ्तार किया। मुल्जिम से अनुसंधान किया जा रहा है। विदित रहे कि इस प्रकरण में पूर्व मे पाँच मुल्जिमान राकेश कुकणा, मांगीराम मूंड, इकरार खांन, सीताराम कसवा तथा महेन्द्र विश्नोई को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह है पूरा मामला

परिवादी विक्रमसिंह पुत्र भगवानसिंह जाति राजपूत निवासी प्रेमनगर अनूपगढ हाल तिलक नगर थाना जेएनवीसी बीकानेर बीकानेर ने जरिये पर्चा बयान बताया कि वह गंगानगर रोङ स्थित प्राईवेट बस स्टेण्ड पर बलबीरसिंह के होटल पर बैठे थे, तभी दो कैम्पर गाडियो में सवार होकर मांगीलाल जाट, राकेश कूकणा, शिशपाल नाथ अपने साथ 10-12 आदमियों को लेकर आये और बसो के रूट के विवाद को लेकर लोहे की राड व सरियो से जानलेवा हमला कर दिया और पिस्तौल से फायरिंग की। फायरिंग करने से हमें छुड़ाने आये त्रिलोक सिंह के पैर में गोली लगी, महावीर सिंह व बहादुर सिंह के चोटें लगी। लोहे की राड से मेरा पैर तोड़ दिया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।

Join Whatsapp 26