
रेलवे स्टेशन पर हुआ विभत्स हादसे से सहम गये लोग 70 वर्षीय बुजुर्ग की गर्दन 100 मीटर तक गई






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सूडसर रेलवे स्टेशन पर हुए एक विभत्स हादसे के बाद हर कोई सहमा हुआ है। जीआरपी के हैडकांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि गांव सूडसर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग खुमाराम पुत्र आदूराम जाट शुक्रवार को सूडसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। रेवाड़ी बीकानेर पैसेंजर ट्रेन के सूडसर स्टेशन से गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ एवं हादसे में उसका धड़ ट्रेन की चपेट में आने से करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया है। धड़ से गर्दन कट कर अलग हो गई एवं गर्दन भी करीब 100 मीटर तक लुढकती चली गई। स्टेशन के ऊपर ही हुए इस हादसे के कारण एकबारगी मौके पर सनसनी फैल गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की सहमति दी एवं इस पर जीआरपी ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को दिखाई एवं सुनाई कम देता था एवं लंबे समय से बीमार चल रहा था। घटना हादसा थी या आत्महत्या इस संबध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।


