[t4b-ticker]

बीकानेर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का होगा आगाज़, 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक MGSU इंडोर स्टेडियम में आयोजन

बीकानेर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का होगा आगाज़, 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक MGSU इंडोर स्टेडियम में आयोजन

खुलासा न्यूज़। 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 का आयोजन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के इंडोर स्टेडियम में 25 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए खेल प्रबंधक जयपुर द्वारा सहयोग समितियाँ गठित की गई हैं, जो जिला कलेक्टर द्वारा बनाई गई समितियों के साथ मिलकर कार्य करेंगी। विभिन्न खेल प्रशिक्षकों और अधिकारियों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार दायित्व सौंपे गए हैं।

गठित समितियों का विवरण

  1. समन्वय समिति
    शमीम अहमद – खेल प्रबंधक, जयपुर

राजनारायण शर्मा – कबड्डी कोच, जयपुर

डॉ. दिनेश चौधरी – कबड्डी कोच, अजमेर

सोहनलाल – कबड्डी कोच, नागौर

सरस्वती मुंडे – कबड्डी कोच, चूरू

सीताराम प्रजापत – भारोत्तोलन कोच, चूरू

पुष्पेंद्र सिंह – वेटलिफ्टिंग कोच, जयपुर

रजनी उपाध्याय – वेटलिफ्टिंग कोच, जयपुर

रामनिवास चौधरी – तीरंदाजी कोच, बीकानेर

हेमंत मोदी – बैडमिंटन कोच, बीकानेर

  1. आवास समिति
    कमलकांत शर्मा – टेबल टेनिस कोच, बीकानेर

हेमचंद खीचड़ – साइक्लिंग कोच, बीकानेर

  1. भोजन समिति
    नारायण बिस्सा – फुटबॉल कोच, बीकानेर

लक्ष्मण व्यास – साइक्लिंग कोच, बीकानेर

  1. यातायात समिति
    सुनील पंवार – वुशु कोच, बीकानेर

दिलीप बिश्नोई – बास्केटबॉल कोच, बीकानेर

  1. खेल मैदान समिति
    देवेंद्र सिंह भाटी – फुटबॉल कोच, बीकानेर

गणेश हर्ष – वुशु कोच, बीकानेर

  1. चिकित्सा समिति
    लक्ष्मण व्यास – साइक्लिंग कोच, बीकानेर

कमलकांत शर्मा – टेबल टेनिस कोच, बीकानेर

  1. खेल मैदान–आवास–स्वच्छता समिति
    गणेश हर्ष – वुशु कोच, बीकानेर

जगजीत बावा – एथलेटिक्स कोच, बीकानेर

महावीर कूकणा – साइक्लिंग कोच, बीकानेर

  1. मीडिया एवं जनसंपर्क समिति
    निशा लिम्बा – बास्केटबॉल कोच, बीकानेर
  2. नियंत्रण कक्ष समिति
    नरपत सिंह राठौड़ – वरिष्ठ सहायक, बीकानेर

देवेंद्र गहलोत – कनिष्ठ सहायक, बीकानेर

अशोक गुर्जर – कंप्यूटर ऑपरेटर, बीकानेर

दैनिक प्रशिक्षण स्थगन की सूचना
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 के सफल आयोजन के लिए
20 नवंबर 2025 से 6 दिसंबर 2025 तक
क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, बीकानेर का दैनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा।

बीकानेर के लिए गौरव का क्षण
क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर में कार्यरत कोच केशव बिस्सा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।
यह बीकानेर के खेल जगत के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

बीकानेर में आयोजन होने वाली प्रतियोगिताएँ

  1. वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता
    25 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025
    MGSU इंडोर हॉल, बीकानेर
  2. कबड्डी प्रतियोगिता
    01 दिसंबर 2025 से 05 दिसंबर 2025
    MGSU इंडोर हॉल, बीकानेर

कोच केशव बिस्सा की भागीदारी न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरक है, बल्कि जिले की खेल संस्कृति को और मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करेगी।

Join Whatsapp