Gold Silver

थावरिया सरपंच ने दी समाज को अनूठी पहल

बीकानेर। स्वरूपदेसर गांव के हरिराम सियाग ( अध्यक्ष कॉपरेटिव सोसायटी, बासी बरसिंहसर) ने अपने पुत्र नरेंद्र की शादी बिना दहेज कर मिसाल पेश की। दुल्हन पक्ष से सिर्फ एक रूपए नारियल लेकर समाज में एक संदेश दिया। थावरिया सरपंच चूनाराम सारण की भतीजी रविना पुत्री श्री जगदीश जी सारण से 5 नवंबर को नरेंद्र की शादी हुई। दूल्हे के दादा कानाराम सियाग ने शादी में हर चीज़ के लिए साफ मना कर दिया। शादियों में दहेज की कामना रखने वालों को संदेश देने के लिए यह पहल की है। दुल्हन के चाचा थावरिया सरपंच चूनाराम सारण ने बताया कि मुझे खुशी है शादी बिना दहेज हुई, मैं गांव के लोगों को दहेज मुक्त विवाह के लिए आगे भी प्रेरित करता रहूंगा। विवाह समारोह में भंवरसिंह भाटी (ऊर्जामंत्री राज.सरकार),गुमानीराम गोदारा (्र्र क्लास ठेकेदार), रूघाराम गोदारा (सरपंच, बरसिंहसर), दुलाराम सारण (पूर्व सरपंच, थावरिया), सहीराम सारण (पूर्व सरपंच, लालमदेसर) नारायण कसवां(पूर्व अध्यक्ष अनाज मंडी खाजूवाला)आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26