
थार गाड़ी चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारकर निकाली गंदी गालियां




थार गाड़ी चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारकर निकाली गंदी गालियां
बीकानेर। । खाजूवाला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार देने का मामला सामने आया है। पीडि़त सुभाष पुत्र ताराचंद जाति नायक उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 22 खाजूवाला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वो 14 जनवरी शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी मोटरसाइकिल से सब्जी चौराहे होते हुए सोसायटी (क्रय-विक्रय) के सामने से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही थार गाड़ी चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से पीडि़त की चलती मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से पीडि़त उछलकर सडक़ पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि हादसे के बाद थार चालक वाहन से नीचे उतरा और पीडि़त को धमकाते हुए जातिसूचक व अश्लील गालियां दीं। पीडि़त को जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद आरोपी मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
हादसे में पीडि़त की मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसके हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आईं। उपचार के लिए पीडि़त को बीकानेर ले जाया गया, जिससे घटना की सूचना देने में देरी हुई। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर खाजूवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



