बीकानेर। कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थितियों मे चिकित्साकर्मी,पुलिसकर्मी,सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना देशवासियो की सेवा के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद अब बीकानेर शहर के लोग भी अपने अपने तरीके से इनका सम्मान कर धन्यवाद दे रहे है।बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर मे भी अमित पुरोहित द्वारा ड्यूटी पर जाते हुवे चिकित्सक डॉ.अर्जुन व्यास को खादी की माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर अमित पुरोहित ने कहा कि चिकित्सक धरती के भगवान है और इनका सम्मान करना ईश्वर की पूजा जैसा ही है। सम्मान पाकर डॉ.अर्जुन व्यास ने खुशी जाहिर करते हुवे कहा कि हम आपकी सेवा मे लगे हुवे है तथा आप सभी कुछ दिन ओर घरो मे रहकर हमारा साथ देंगे तब ही हम इस कोरोना के कुचक्र को तोड़कर विजय हासिल कर सकते है।इस मौके पर आस पास के लोगो ने तालिया बजाकर स्वास्थ्य कर्मी का हौसला बढ़ाया।