धन्यवाद महापौर साहिबा व आयुक्त साहब बीकानेर शहर के व्यापारियों को डूबाने के लिए,देखे वीडियों - Khulasa Online

धन्यवाद महापौर साहिबा व आयुक्त साहब बीकानेर शहर के व्यापारियों को डूबाने के लिए,देखे वीडियों

धन्यवाद महापौर साहिबा व आयुक्त साहब बीकानेर शहर के व्यापारियों को डूबाने के लिए,देखे वीडियों
बीकानेर। बीकानेर शहर में शनिवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। अचानक आईबारिश से शहर की सडक़ों पर इतना पानी भर गया कि लोग स्वयं व उनके वाहन सडक़ों पर बहने लगे लोगों को समझ ही नहीं आरहा था जितनी बारिश नहीं उतना पानी कहां से आ गया यह सब शहर के महापौर व आयुक्त साहब की मेहरबानी का नतीजा है।खुलासा न्यूज पोर्टल पिछले काफी दिनों से खबरे प्रकाशित कर महापौर व आयुक्त को चेता रहे है कि शहर के सभी नाले गंदगी सेडटे हुए है और मानसून सिर पर इनकी सफाई हो जाये तो शहरवासियों को राहत मिलेगी। लेकिन महापौर व आयुक्त कोशहरवासियों की चिंता ही नहीं है उनको आपसी कहासुनी से समय नहीं है। मजे की बात तो यह है कि निगम के पास ही बहनेवाले नाले पूरी से गंदगी से डटे हुए पड़े है तो शहर की बात करना भी गलत है। आखिर कहां गई बीकानेर शहर की स्थानीय सरकार जो साफ सफाई व स्वच्छता के बड़े बड़े दावे करते नजर आते है करोड़ों रुपये का बजट पारित कर दिया लेकिन धरातल पर कुछनहीं शहरवासियों को दिखाया तो बस चीनी के बड़े बड़े धोरे जो एक ही बारिश में बह गये। बारिश हालात यह हुए कि इंसान सेलेकर मोटरसाइकिलें, कारें, टैक्सियां जलमग्न सडक़ों पर बहने लगी। यहां तक कि बड़े बड़े पाइप भी बहते हुए देखे गये। बाबू जीप्लाजा के सामने तो हालात बेहद खतरनाक थे देखते ही डर लगता रहा था। यहां की सडक़ पहली ही बारिश में बहती नदी तब्दीलहो गई। दो युवक इस तेज बहते पानी में बह गए। टैक्सी, कार व मोटरसाइकिल भी जलप्रवाह में बहती दिखी। शहर के कोटगेट,जस्सूसर गेट, सांखला फाटका, मोहता सराय, जैन स्कूल आदि इलाकों इतना पानी भर गया कि अगर कोई बच्चा सडक़ पर चल रहाहै तो वो बह कर सीधा नाले में बह सकता है। नियमित सफाई के अभाव में डटे हुए नाले, टूटी फूटी सडक़ें, सीवरेज के गड्ढे, सडक़से ऊपर उठे ढक्कन, ढक्कन के आसपास दबी हुई सडक़ें बड़ी समस्या है। शहर के नालों की सफाई नियमित नहीं करते है जिससे सभीनाले पूरी तरह गंदगी से डटे हुए है। सफाईकर्मी भी नालों के पास ही गंदगी डाल देते है। इस बारिश से दुकानदारों को करोड़ों रुपयेका नुकसान हो गया है बारिश का पानी दुकानदारों के दुकानों में घुस गया जिससे राशन व अन्य सामान पूरी तरह पानी में भिगकरखराब हो गया इसकी भरपाई क्या महापौर व आयुक्त करेंगे।

इन मार्केटों की हालात खराब डूबा दिया लाखों रुपये
महापौर व आयुक्त की बड़ी लापरवाहरी से शहर में पहलीे बारिश से बाबूप्लाज के पास बने रामदेव कटला, श्रीराम मार्केट, व फड़बाजार सहित कई ऐसे मार्केट कटले है जहां अंदर पानी से पूरे भर गये है जहां व्यापारियों का लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था। प्यापारियों का कहना है कि निगम अगर समय रहते नालों की सफाई करवा देता तो आज हमारा लाखों रुपये का सामान खराब नहीं होता अब इसकी भरपाई कौन करेंगा। पहले से बाजार में मंदी की दौर चल रहा है और वहीं दूसरी ओर ये मार सहनी पड़ रही है। जबकि बीकानेर में ट्रिपल ईंजन सरकार होते हुए भी यह हाल है। बीकानेर सांसद भाजपा के हैं, बीकानेर जिले में 7 में से 6 विधायक भाजपा के हैं, नगर निगम का बॉर्ड भाजपा का है। बावजूद इसके बीकानेर जिलें में विकास कार्य ठप है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26