थानेदार ने जाहिर की पीड़ा- ‘मंत्रीजी भाटी का नाम बदनाम करने पर तुले है कई लोग’

थानेदार ने जाहिर की पीड़ा- ‘मंत्रीजी भाटी का नाम बदनाम करने पर तुले है कई लोग’

– बढ रही है दलाली करने वालों की तादाद
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोलायत विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी की छवि भले ही साफ-सुथरी हो लेकिन उनके नाम पर दलाली करने वालों की तादाद बढ़ गई है। लगातार दलाली करने वालो की संख्या बढ़ रही है। जो उच्च शिक्षामंत्री का नाम लेकर ना सिर्फ अफसरों को धौंस दिखाते है बल्कि मीडिया वालों में भी अपना क्रेज बढा रहे है। खबर है कि खुद को उच्च शिक्षामंत्री का खास सिपहासालार बताने वाला नहरी इलाके का एक नामी शख्स अवैध जिप्मस खनन के मामले की फाईल को लेकर कलक्टरी परिसर में फुंकारता घूम रहा था। इससे पहले कुछ दिन पहले कोलायत इलाके के एक थानेदार ने दबी जुबान में अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा था कि बदनाम हल्कों के कई लोग मंत्रीजी का नाम भी बदनाम करने पर तुले है।  अब देखने वाला विषय यह है कि अब साफ-छवि वाले मंत्री भंवरसिंह भाटी दलाली करने वालों पर क्या एक्शन लेते है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |