थाने में दो पक्ष झगड़े, मारपीट का मामला दर्ज






बीकानेर। लूणकनसर कस्बे में बने थाने में दो पक्ष जब थाने में पहुचे थोड़ी देर में ही दोनों पक्ष थाने में आपस में झगड़े पर ऊतारु हो गये। पुलिस ने काफी समझाया लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने। झगड़े में दो तीन जनों को गंभीर चोटे लगी ।सोमवार की रात का है। जहां रोझा गांव निवासी दलीप कुमार पुत्र किसनलाल जाट (22) सहनीवाला गांव में चारे की दुकान पर बैठा था। इस दौरान भंवरलाल बिश्नोई व दौलतराम बिश्नोई तथा दो-तीन अन्य आदमियों के साथ उसकी बोलचाल हो गई। जिसके चलते इन सभी ने परिवादी दलीप कुमार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की नियत से लाठी से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। परिवादी का आरोप हैं कि बीच-बचाव करने आए छोटूराम व जीतराम को भी इन लोगों ने बख्सा नहीं और जीतराम के हाथ पर लाठी मारकर उसका हाथ तोड़ दिया। शोर-शराबा सुनकर बलराम नामक युवक मौके पर आया जिससे बीच-बचाव कर छुड़ाया। इस मारपीट में घायल हुए परिवादी दलीप व जीतराम को बजरंग की गाड़ी से लूनकरणसर हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन आरोपी पीछे-पीछे हॉस्पिटल आ गए और परिवादी को घेर लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 448, 341, 323, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआई रामसिंह कर रहे है।
वहीं सहनीवाला निवासी भंवरलाल पुत्र भोलूराम बिश्नोई ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ रात्रि के समय में घर में घुसकर उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लूनकरणसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच भी एएसआई रामसिंह कर रहें है। परिवादी भंवरलाल ने बताया कि बजरंग लाल बिश्नोई (सोपू गैंग) पुत्र सतपाल बिश्नोई, नंदराम पुत्र लालाराम जाट, रामचन्द्र पुत्र लालाराम जाट, मांगीलाल पुत्र बुधाराम ज्याणी, बलराम पुत्र पेमाराम जाट, सुखदेव पुत्र रामकुमार, छोटुराम पुत्र रामकुमार बिश्नोई, महेन्द्र पुत्र रामचन्द्र रोझ, मेघाराम पुत्र भैराराम जाट, मांगीलाल पुत्र भंवरलाल, अंकुर पुत्र मदन बिश्नोई, उदाराम जाट ने राम के समय में उसके घर में घुसकर नींद में सो रहे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धरा 452, 323, 341, 336, 427, 147 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


