वस्त्र चित्रकला उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ - Khulasa Online वस्त्र चित्रकला उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ - Khulasa Online

वस्त्र चित्रकला उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान आरसेटी एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में उन्नति परियोजना के तहत जसरासर में वस्त्र चित्रकला उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आरसेटी निदेशक लाल चंद वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को उन्नति योजना के बारे में अवगत कराया।निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवा नरेगा श्रमिक जिन्होंने वित्त वर्ष 2018-19 में सौ दिवस का कार्य पूर्ण किया हो उनका इसके लिए चयन किया गया है।। योजना के माध्यम से नरेगा श्रमिको को स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 नरेगा श्रमिक महिलाएं भाग ले रही हैं। ब्लाॅक परियोजना प्रबंधक रघुनाथ डूडी ने बताया कि योजना के माध्यम से नरेगा श्रमिकों को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।  संस्थान कार्यक्रम समन्वयक कपिल पुरोहित ने प्रशिक्षण की रूपरेखा से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर ग्राम सेवक, ग्राम सहायक व अन्य ग्रामीणा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26