तेतरवाल का शक्ति प्रदर्शन,धन्यवाद सभा में उमड़ा जन सैलाब, गरमाई सियासत

तेतरवाल का शक्ति प्रदर्शन,धन्यवाद सभा में उमड़ा जन सैलाब, गरमाई सियासत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बज्जू में प्रधान पप्पू देवी और भागीरथ तेतरवाल द्वारा आयोजित धन्यवाद सभा व किसान एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में जन सैलाब उमड़ा। सभा में 20-25 हजार भीड़ जुटाकर तेतरवल ने अपनी शक्ति का अहसास कराया। तेतरवाल की धन्यवाद सभा में उमड़े जनसैलाब के बाद सियासत गरमाई गई है। आयोजित सभा में तेतरवल ने कहा कि चुनाव में बज्जू क्षेत्र की महान जनता का जो प्यार, समर्थन और आशीर्वाद तेतरवाल को मिला है, उसके लिए हम समस्त बज्जू क्षेत्रवासियोंं का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष जिस जोश के साथ सभा में आए है, इसके लिए वे जितना धन्यवाद करे उतना कम है। ईश्वर व जनता जर्नादन दोनों मेरे लिए पूजनीय है। अगर हमारे उपर ईश्वर व जनता का आशीर्वाद ऐसे ही रहा तो काम होते जाएंगे।

इन्होंने भी किया संबोधित
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी, अखिल भारतीय बिशनोई महासभा सरंक्षक कुलदीप बिशनोई, बज्जू पंचायत समिति प्रधान पप्पूदेवी तेतरवाल, बिशनोई महासभा के राष्ट्रीय सचिव भागीरथ तेतरवाल ने सभा को संबोधित किया।

धन्यवाद सभा में यह रहे मौजूद
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, अखिल भारतीय बिशनोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बुडिय़ा,उप जिला प्रमुख लक्ष्मी बिशनोई, किसान नेता हुकमाराम खीचड़, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर,भागीरथसिंह फोजी कोलायत, बज्जू ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष श्यामसिंह भाटी,राव रघुवीर सिंह, अभिमन्यु पूनियां,डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़,पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा,जैसलमेर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर,लोहावट पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल, सुजानसिंह सोढा,रामजस भादू, सहीराम गोदारा, मदनसिंह भाटी, जयसुख सीगड़ सहित उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |