पीबीएम अस्पताल में काम नहीं कर रही यह जांच मशीन, दस मिनट की रिपोर्ट मिलती है इतने घंटों में

पीबीएम अस्पताल में काम नहीं कर रही यह जांच मशीन, दस मिनट की रिपोर्ट मिलती है इतने घंटों में

बीकानेर. कहने को तो संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी यूनिट (एसएसबी) एक निजी अस्पताल से भी बेहतर नजर आती है, लेकिन हकीकत यह है कि यहां पर मरीजों को सुविधाएं नहीं के बराबर मिलती हैं। एसएसबी में स्थित प्रयोगशाला में रक्त की जांच के लिए मंगाई गई सीबीसी मशीन कई दिनों से काम नहीं आ रही है। इस कारण मरीजों को रिपोर्ट मिलने में देरी हो जाती है और मरीजों का इलाज भी समय पर शुरू नहीं हो पाता है। एसएसबी में लगी हुई सीबीसी मशीन में काम आने वाला रिजेंट कैमिकल्स काफी लंबे समय से नहीं है। हालांकि कंपनी के प्रतिनिधि ने उधार केमिकल उपलब्ध भी कराया था, लेकिन अब उसने भी देना बंद कर दिया है। ऐसे में मरीजों के सैंपल की जांच समय पर नहीं हो पाती है। अस्पताल में सीबीसी जांच करने में मात्र दस मिनट ही लगते हैं। इसकी रिपोर्ट भी तत्काल मिल जाती है। लेकिन इस समय एसएसबी में सीबीसी जांच की सुविधा बंद होने के कारण कैंसर अस्पताल में लगी मशीन से जांच करानी पड़ रही है। यहां पर भी कैंसर मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण एसएसबी के मरीजों के सैंपल की जांच समय पर नहीं हो पाती है। आमतौर पर इस जांच में दस मिनट का समय लगता है, लेकिन इस समय मरीजों को दो-तीन दिन बाद रिपोर्ट मिलती है। अर्थात 48 से 72 घंटे बाद रिपोर्ट हाथ लगती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |