आज सुबह आए व्हाट्सएप मैसेज में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एक आतंकवादी की फोटो युवा नेता को भेजी गई है साथ ही अंग्रेजी में उन्हें संदेश भी भेजा गया है जिसके साथ खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है। साथ ही व्हाट्सएप मैसेज में लिखा गया है कि जो फोटो आतंकवादी की उनके साथ साझा की गई है वह उसे शेयर कर सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सघन जांच में जुट गई है।
भाजयुमो नेता को पाकिस्तान से आई इस धमकी के बाद जानकारी मिली है कि कल दोपहर 12 बजे के आसपास भाजपा नेताओं और विभिन्न संगठनों द्वारा युवा नेता की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।