[t4b-ticker]

आतंकी हमला: 16 की मौत, 45 घायल, पिता-पुत्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, आतंकी बाप-बेटे पाकिस्तानी मूल के

आतंकी हमला: 16 की मौत, 45 घायल, पिता-पुत्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, आतंकी बाप-बेटे पाकिस्तानी मूल के

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रविवार को हुए बॉन्डी बीच आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जबकि 45 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक 10 साल की बच्ची और एक इजराइली नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह हमला पाकिस्तानी मूल के माने जा रहे बाप-बेटे साजिद अकरम (50) और नवीद अकरम (24) ने किया। ये दोनों हनुक्का फेस्टिवल मना रहे लोगों पर स्नाइपर गन से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस ने मौके पर पिता साजिद अकरम को गोली मारकर ढेर कर दिया, जबकि बेटा नवीद गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि साजिद अकरम के पास 6 लाइसेंसी बंदूकें थीं और वह एक गन क्लब का सदस्य था। उसने हमले में उन्हीं में से एक राइफल का इस्तेमाल किया। पुलिस ने अकरम के किराए के घर से दो बंदूकें जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि हमला करने से पहले दोनों ने परिवार को कहा था कि वे मछली पकड़ने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई गृह मंत्री टोनी बर्क ने बताया कि साजिद अकरम 1998 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आया था और एक स्थानीय महिला वेरेना से शादी की थी। इसके बाद वह रेजिडेंट रिटर्न वीजा पर रह रहा था, यानी उसके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता नहीं थी। उसका बेटा नवीद ऑस्ट्रेलिया में जन्मा था और नागरिकता रखता था।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि सरकार की नीतियों ने देश में यहूदी-विरोधी भावना (Anti-Semitism) को बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 17 अगस्त 2025 को ही ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को चेतावनी दी थी कि फिलिस्तीन को मान्यता देना यहूदी-विरोधी ताकतों को उकसाने जैसा कदम होगा। घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बॉन्डी बीच पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मौके पर लोगों ने फूल चढ़ाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और ऑस्ट्रेलियाई झंडा लहराया।

Join Whatsapp