बीकानेर में अज्ञात जानवर का आतंक, एक ही रात में चार लोगों पर हमला, दो गंभीर घायलो को किया जोधपुर रेफर

बीकानेर में अज्ञात जानवर का आतंक, एक ही रात में चार लोगों पर हमला, दो गंभीर घायलो को किया जोधपुर रेफर

बीकानेर में अज्ञात जानवर का आतंक, एक ही रात में चार लोगों पर हमला, दो गंभीर घायलो को किया जोधपुर रेफर

खुलासा न्यूज़। खाजूवाला में दन्तोर क्षेत्र में बीती रात एक अज्ञात जंगली जानवर के हमले से दहशत का माहौल बन गया है। 19 BLD और दन्तोर मार्केट इलाके में एक ही रात में चार लोगों पर जानवर ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में दो युवक, एक महिला और एक बालिका शामिल हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जानवर ने महिला के चेहरे और मुंह को बुरी तरह जख्मी कर दिया, जबकि एक युवक का कान भी काट लिया गया। गंभीर रूप से घायल महिला और बालिका को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से जोधपुर रैफर किया गया है। बाकी दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार दन्तोर में किया गया।

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों में भय का माहौल है और ग्रामीणों ने रात्रि में बाहर निकलना बंद कर दिया है। हमलावर जानवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जिससे चिंता और भी बढ़ गई है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह जानवर तेंदुए या लकड़बग्घे जैसा हो सकता है, जबकि कुछ इसे नई किस्म की शिकारी प्रजाति मान रहे हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |