चोरों का आतंक : मकान में घुसे चोर, आलमारी के ताले तोड़ पार किये जेवरात व नकदी

चोरों का आतंक : मकान में घुसे चोर, आलमारी के ताले तोड़ पार किये जेवरात व नकदी

बीकानेर। जिले में चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। इनको रोकने के लिए प्रयास कर रही पुलिस के लाख प्रयासों का सफलता नहीं मिल रही। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ी है, जो कि पुलिस प्रशासन व आमजन के लिए चिंता का विषय है। चोरी का ताजा प्रकरण देशनोक थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के गीगासर निवासी रणजीतसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया शनिवार देर रात अज्ञात चोरों द्वारा उसके मकान में सेंध लगाकर घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व नगदी चुरा ली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में जांच देशनोक थाना के हैड कांस्टेबल पूर्णमल कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |