Gold Silver

बीकानेर: मंदिरों में चोरों का आतंक, दानपात्र और छत्र चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बीकानेर: मंदिरों में चोरों का आतंक, दानपात्र और छत्र चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

खुलासा न्यूज़। बीकानेर शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब चोर आम लोगों के घरों के बाद मंदिरों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्ती, गली नंबर 1 का है, जहां एक युवक ने दो मंदिरों से दान पेटियां और छत्र चुरा लिए। जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले माता जी के मंदिर से दानपात्र और छत्र चुराया, फिर पास स्थित जांभो जी मंदिर से भी दानपात्र लेकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें चोर की हरकतें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जो आए दिन लूट और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। बावजूद इसके पुलिस गश्त न के बराबर है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Join Whatsapp 26