
बीकानेर में चोरों का आतंक, एमजीएसयू के प्रोफेसर के घर के ताले तोड़ की सेंधमारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में चोरोंकाआतंक जारी है। पुलिस चोर पकड़ने का तो दावा करती है, लेकिन घरों में चोरी करने वालों को नहीं पकड़ पाती। चोरों को जैसे ही मौका मिलता है वे चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बाद में पुलिस केस दर्ज करती रह जाती है। वहीं पीड़ित परिवार चोरी हुए सामान को दिलाने की गुहार लगाते रहते हैं। इसी कड़ी में बीतीरात को चोरों ने मुरलीधर कॉलोनी में स्थित एमजीएसयू के प्रोफेसर के घर के ताले तोड़ सेंधमारी की है। घटना का तब पता चला जब सुबह साफ-सफाई करने के लिए कामवाली महिला पहुंची। महिला घर के टूटे ताले देख प्रोफेसर को चोरी होने की सूचना दी। दरअसल, प्रोफेसर सपरिवार अजमेर गए हुए थे। चोरी होने की सूचना पर वे बीकानेर पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने प्रोफेसर के घर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि जिस घर में चोरी की वारदात हुई है वह एमजीएसयू में प्रोफेसर पद कार्यरत है। उनकी पत्नी भी एमजीएसयू में प्रोफेसर है। ये लोग मकान बंद कर अजमेर गए हुए थे। बीतीरात को दीवार कूदकर चोरों ने मकान के ताले तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुरेश कुमार ने बताया कि मौका-मुआयना में यह सामने आया कि चोर यहां से एक आई फोन सहित दो-तीन अन्य फोन व कुछ चांदी का सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने पूरे घर का सामान बिखेर दिया। सुरेश कुमार ने बताया की घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।


