
बज्जू में चोरों का आतंक, पांच तोला सोना व 73 हजार नगदी ले गए






बीकानेर. बज्जू में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यह चोर सूने मकानों को अपना शिकार बना रहे है। मंगलवार देररात तक बज्जू के सवाईसिंह के घर पर नकबजनी चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। देररात को जब परिवार घर के अंदर सो रहा था, उसी दौरान चोर आए और चोरी का माल लूट कर चले गए। चोरों ने 73 हजार नगदी, पांच तोला सोना व कागजात की भी चोरी की। बज्जू पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बज्जू में पिछले एक माह में दूसरी घटना हुई है। जानकारों के मुताबिक यह जिले में सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। चोरी की लगातार घटना से ग्रामीणों में रोष है।


